हरे लाल इंटरप्राइजेज के दबाव में 29 को हुई बाइक दुर्घटना में मासूम की मौत के मामले में दर्ज हुआ झूठा केस!
निर्दोष ग्रामीणों पर बालू कारोबारियो के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने कसा शिकंजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल: हरे लाल इंटरप्राइजेज के प्रभाव और दबाव में पुलिस प्रशासन ने आखिरकार ईचागढ़ में 29 अगस्त को हुई बाइक दुर्घटना में मासूम की मौत मामले में निर्दोष ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दे 29 अगस्त को हरे लाल इंटरप्राइजेज जे.एस.एम.डी. बालू भंडारण लोड अनियंत्रित भारी वाहन संख्या JH 22 1484 ने बाईक सवार को चपेट में लिया मौके पर ही 12 वर्षीय मासूम की दर्दनाक हृदय विदारक घटना में जान चली गई और पिता बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. उक्त दुर्घटना से मर्माहत स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे के बाद सड़क जाम किया था, यहां पर एक कहावत सही प्रतीत होती है जिसका नाम खाओ उसकी नामक हलली करो. ये कारनामा ईचागढ़ पुलिस प्रशासन ने बालू कारोबारियो रसूखदारों के दबाब में आकर निर्दोष ग्रामीणों जिन्होंने गरीब पीड़ित परिवार की मदद के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे उन्हीं पर सरकारी काम में बाधा डालने , पुलिस पर पत्थरबाजी आदि बेबुनियाद आरोप लगाकर ग्रामीणों पर नामजद केस दर्ज कर लिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि हरे लाल इंटरप्राइजेज के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने
सड़क जाम की घटना को पुलिस ने मामले को मोड़ते हुए ग्रामीणों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर जान से मरने की नियत पत्थराव करने आदि झूठा मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है, और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम की कड़ी निंदा की है।
पूरे ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में हरे लाल इंटरप्राइजेज की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जो पुलिस ने निर्दोष ग्रामीणों 23 लोगो पर नामदर्ज सहित 100 अज्ञात पर केस दर्ज के पीछे मानी जा रही है।
*ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे की बालू कारोबारियो के साथ साठगांठ हटाने की हो रही है मांग*
कोल्हान मानवाधिकार सुरक्षा वेलफेयर संघ के कोल्हान प्रभारी- प्रभात रंजन ने कोल्हान पुलिस उप निदेशक और पुलिस अधीक्षक से ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे की बालू कारोबारियो के साथ साठगांठ को देखते हुए स्थांतरित करने की मांग की है. उन्होंने कहा ईचागढ़ थाना प्रभारी की करतूत 29 अगस्त को हुई बालू लादे वाहन से मासूम बच्चे की मौत के मामले पर मानवता के नाते मुआवजे की मांग कर निर्दोषियो ग्रामीणों पर केस दर्ज से बालू माफियाओं के साथ संलीप्ता उजागर हो गया है.उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
*एच. एल. एम. इंटरप्राइज के इशारे पर 23 नाम दर्ज 1सौ अज्ञात मामला दर्ज*
चांडिल : ईचागढ़ पुलिस ने जेबीकेएसएस/जेएलकेएम के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो समेत 23 के नामजद व 1 सौ अज्ञात पर ईचागढ़ थाना में मामला दर्ज किया है।जिसमें सपन कुमार महतो,पवन महतो,तरुण कुमार महतो,मोतीलाल महतो,सर्वेश्वर गोप,पाप्पु पांडेय,निवारण गोप,दीपक गोप,बांका गोराई,ईंद्र प्रमाणिक,फरेन महतो,जागरु महतो,साधु महतो,काजल सरकार,मुकेश महतो,सैयनाथ महतो,प्राणेश्वर महतो,सालखान महतो,बहादुर महतो,लक्ष्मण महतो,गोपेश्वर महतो,राकेश रंजन महतो के नाम पर नामजद मामला दर्ज हुआ है।