अहमदाबाद. इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने शनिवार को एक संयुक्त अभियान में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास 50 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स से लदी एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. इस हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 350 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इतना ही नहीं आईसीजी और गुजरात एटीएस ने नाव पर सवार 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
इस नाव को आगे की जांच के लिए जखऊ बंदरगाह लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के बाद भी आईसीजी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इस मिशन को पूरा किया. इस नाव और ड्रग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एजेंसी जांच में जुट गई है. पिछले एक साल में आईसीजी
द्वारा एटीएस के साथ यह छठा ऑपरेशन है. वहीं एक महीने से भी कम समय में दूसरी घटना है, जब आईसीजी ने ड्रग्स से लदी नाव को पकड़ा है.
इससे पहले 14 सितंबर को लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन एफएम पाकिस्तानी नाव से पकड़ी गई थी. इतना ही नहीं, इस दौरान भी 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे, जिन्हें पाकिस्तानी बताया गया था. गौरतलब है कि कोच्चि में एनसीबी और आईसीजी ने मिलकर बीते दिनों भी एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था, जिसमें करोड़ों के ड्रग्स थे.