‘Itty Bitty कैफे’ का भव्य उद्घाटन बिष्टुपुर मार्केट, जमशेदपुर में आज संपन्न हुआ ।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
नो-तंबाकू पान और हेल्दी फ्लेवर के साथ अनूठी पहल है ।
पूर्वी सिंहभूम के माननीय सांसद विद्युत वरण महतो जी ने 31 मई 2025 को शाम 6 बजे बिष्टुपुर मार्केट में ‘Itty Bitty कैफे’ के नए आउटलेट का भव्य उद्घाटन किया । इस अवसर पर जिला परिषद डॉक्टर कविता परमार तथा महिला एवं बाल विकास प्रतिनिधि मंजू सिंह उपस्थित थी, यह आउटलेट खासतौर पर अपने 100 से अधिक प्रकार के पान, फ्लेवर पान, बच्चों के लिए विशेष हेल्दी पान, सॉफ्टी आइसक्रीम, मिल्क शेक, मॉकटेल, मसाला कोल्ड ड्रिंक, तथा फ्लेवर चाय के लिए जाना जाएगा ।
यह अभिनव प्रयास डॉ. स्मृति प्रिया की सोच और समाज के प्रति जिम्मेदारी का परिणाम है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, स्थानीय निवासी तथा व्यापार समुदाय के लोग मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर डॉ. स्मृति प्रिया ने बताया की “हमारा उद्देश्य एक ऐसा आउटलेट खोलना था, जो पूरी तरह से ‘नो-तंबाकू प्रोडक्ट’ पर आधारित हो । पान हमारे भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है — चाहे पूजा-पाठ हो या पारंपरिक स्वागत । यही कारण है कि हमने एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है जहां स्वाद और स्वास्थ्य दोनों का ख्याल रखा जाए।”
उन्होंने आगे कहा की “हमारे यहां बच्चों के लिए खास हेल्दी पान उपलब्ध हैं, जिनमें स्किन केयर और डाइजेशन से जुड़ी हर्बल सामग्री का उपयोग किया गया है। यह स्वादिष्ट तो हैं ही, स्वास्थ्यवर्धक भी हैं, ताकि पान को नए और आधुनिक तरीके से पेश किया जा सके।”
‘Itty Bitty कैफे’ न सिर्फ एक स्टोर है, बल्कि एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जो पारंपरिक भारतीय स्वाद को आधुनिक रूप में प्रस्तुत करता है — वह भी पूरी तरह से स्वास्थ्य-सुरक्षित ढंग से।
डॉ. स्मृति प्रिया ने यह भी बताया कि उनके यहां शादी-पार्टी व अन्य आयोजनों के लिए ऑर्डर भी लिए जाते हैं, जिससे यह कैफे एक व्यापक सेवा मंच के रूप में उभर रहा ।


