गोविंदपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति के द्वारा गोविंदपुर इलाके में वयाप्त सड़क की समस्या को दूर करने की मांग पर एक बार फिर से जिले के उपायुक्त से मुलाकात की साथ ही उनके कहे अनुसार कार्य शुरू करवाये जाने की मांग की ।
[su_youtube url=”https://youtu.be/6SSCWq4vJOo”]
गौरतलब हो कि विगत लगभग छह माह पूर्व इलाके में वयाप्त सड़क की समस्या को दूर करने को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेतागन दल से ऊपर आकर एक मंच पर आए और सर्वदलीय कमिटी के बैनर तले आंदोलन किया, इसके बाद जिले के उपायुक्त ने बरसात का मौसम खत्म होने के बाद सड़क निर्माण कार्य को शुरू करवाने का आश्वाशन इन्हें दिया था, अब बरसात के मौसम के पश्चात कार्य को शुरू करवाने की मांग पर समिति ने सोमवार को जिले के उपायुक्त से मुलाकात की साथ ही त्वरित रूप से सड़क निर्माण के कार्य को शुरू करवाने की मांग की ।
विजय यादव ( गोविंदपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति)