गिरिडीहः गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन पर्चा
गिरिडीहः 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है. ऐसे में इस सीट को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल किया जा रहा है. सोमवार को इस सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से कल्पना सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने के समय सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मौजूद थे. उनके अलावा मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, बसंत सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सुदिव्य कुमार, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के साथ कल्पना सोरेन सोमवार की दोपहर गांडेय विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के चैंबर में पहुंची और यहां नामांकन पर्चा दाखिल किया.
सरफराज अहमद के इस्तीफा के बाद खाली हुई सीट
यहां बता दें कि राज्य के राजनीतिक उठा पटक के बीच दिसंबर 2023 में गांडेय के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था. सरफराज के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई. बाद में झामुमो ने सरफराज अहमद को राज्यसभा का सांसद बनाया. इस बीच लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई. चुनाव घोषणा के साथ ही यह तय हो गया था कि जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस सीट से झामुमो की प्रत्याशी रहेंगी.
गांडेय उपचुनाव को लेकर कल्पना ने भरा नामजदगी का पर्चा
गिरिडीहः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने गिरिडीह समाहरणालय पहुंची. कल्पना झामुमो की उम्मीदवार हैं. रविवार देर शाम को ही वह गिरिडीह पहुँच गयी थी. सोमवार को नामांकन पर्चा भरने के लिए वह उत्सव उपवन से लाव लश्कर के साथ सीधे समाहरणालय पहुंची.
जहां 31 गांडेय निर्वाचन पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया मौक़े पर सूबे के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ,राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, मंत्री बादल पत्र लेख, मंत्री आलमगीर आलम ,मंत्री बेबी देवी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर , सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, माले विधायक बिनोद सिंह सहित झामुमो के कई कद्दावर नेता के अलावा इंडिया ब्लॉक के कई नेता मौजूद थे. नामांकन के उपरांत पपरवाटांड खेल मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा.
नामांकन प्रक्रिया के बाद आयोजित जन सभा में वह मुख्यमंत्री के साथ शामिल होंगी. इस दौरान नामांकन को लेकर कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले के कार्यकर्ताओं के अलावा समीप के कई जिले के कार्यकर्त्ता भी इस दौरान मौजूद रहें