घाटशिला उप-निर्वाचन: मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उप-निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा में 30 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ। पहले दिन PO और P1 को तथा दूसरे दिन P2 व P3 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र का आधार है, इसलिए सभी कर्मी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा और पारदर्शिता से निभाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कर्मी अपनी शंकाओं को प्रशिक्षण सत्र में ही दूर करें।
प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रायोगिक अभ्यास कराया गया तथा फॉर्म भरने, सीलिंग, पैकिंग और PRO व ILMS ऐप के उपयोग की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने मतदान दिवस पर सामान्य त्रुटियों से बचने और स्ट्रॉन्ग रूम तक मशीनों के सुरक्षित परिवहन की प्रक्रिया पर भी विस्तार से मार्गदर्शन दिया।




