गीता थिएटर व रॉबिन हुड आर्मी का संयुक्त समर कैंप कल से शुरू, विशेष बच्चों के लिए नि:शुल्क आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कल से शुरू हो रहा है गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान से स्पेशल समर कैंप, निम्न -मध्य वर्ग व कृष्ठ परिवारों के बच्चे लेंगे हिस्सा।
जमशेदपुर आज दिनांक 04 मई 2025 रविवार को गीता थिएटर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान से स्पेशल समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह समर कैंप शहर के निम्न -मध्यवर्गीय एवं कृष्ट परिवारों के विषेश बच्चों के लिए आयोजित किया जाता रहा है जो पूरी तरह नि:शुल्क है।
गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने बताया कि यह समर कैंप पहले शहर के तीन अलग-अलग स्थानों में होगा जिसकी जानकारी निम्नलिखित है
१. 05 मई से 10 मई तक आदित्यपुर
२. 10 मई से 15 मई तक दोमुहनी सोनारी
३. 15 मई से 20 मई तक देवनगर गांधी आश्रम बाराद्वारी में
इन छोटे छोटे 5 दिवासीय समर कैंप के बाद 25 मई से 10 जून मेगा समर कैंप आयोजित होगा जो बिस्टुपुर स्थिति नगारिक सुरक्षा जमशेदपुर कार्यलय परिसर होना है जिसके अनुमति हेतु नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर की उप-नियंत्रक सह धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शाताब्दी मजुमदार को ज्ञापन दिया गया है।
इस समर कैंप में बच्चों को ड्रामा, डांस, संगीत, चित्रांकन, मज़ेदार खेल के साथ स्वास्थ्य- स्वच्छता, गुड टच बैट टच एवं नागरिक सुरक्षा की जानकारी दि जाएगा।
इस समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य निम्न -मध्यवर्गीय एवं कृष्ट परिवारों के बच्चों को मुख्य धारा से जुड़ते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों को शिक्षा प्रदान करना, सामाजिक गतिविधियां, हिंसा एवं नशापान को जीवन से दूर रखने के लिए जागरूक करना है तथा इस वर्ग में छुपे प्रतिभा को पहचान कर निखारें हुए मंच प्रदान करना भी है।
ऐसे नि:शुल्क स्पेशल समर कैंप को आयोजित करने हेतु गीता थिएटर ने शहर के सुप्रसिद्ध व्यक्तिओं, संस्थान एवं व्यापारिक- औद्योगिक घरानों से सहायता के लिए आग्रह किया। जिसके सहयोग से ही यह समर कैंप इन परिवारों के बच्चों के लिए भव्य हो पाएगा।
इस मौके पर रॉबिन हुड आर्मी की टीम ने डिमना लेक में स्वच्छता अभियान चलाने पश्चात अपने सोशल मीडिया पर समर कैंप के पोस्टर के साथ फोटो साझा कर हिस्सा बनें की खुशी और उत्साह जाहिर किया है।