गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक गिरफ्तार
गढ़वा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।विगत दिनों नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा रेलवे लाइन पर मिली शव का उद्भेदन किया है।इस कांड में मृतक राहुल कुमार के मित्र मोहन पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
VO 01 पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि राहुल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उसी का मित्र मोहन पासवान ने हंडिया पिला कर और टांगी से वार कर किया है।