गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में जल्द ही लोगों को झूला पुल से नदी पार होने का आनंद मिल सकता है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह ने बताया कि सतबहिनी झरना तीर्थ में 4.75 करोड़ की लागत राशि से झूला पुल का निर्माण होगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि न्यास बोर्ड कार्यालय के उत्तर तरफ से इस पुल का निर्माण होना है, जो पश्चिम में सूर्य मंदिर के उत्तर की ओर तक बनेगा। यहां आने वाले पर्यटकों को अब नदी पार होकर सूर्य मंदिर व बजरंग बली मंदिर आने-जाने में काफी सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में सभी मंदिरों की कनेक्टिविटी के लिए 800 मीटर लंबाई में 92 लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण की भी स्वीकृति मिल गयी है। इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़को का निर्माण कार्य भी दुर्गापूजा के बाद शुरू हो जाएगा, जिसमें सोहगड़ा मोड़ से गरदाहा हाई स्कूल मोड़ तक गवर्नर रोड, मोखापी मोड़ से कांडी तक व सरकोनी से बेलहथ होते खरौंधा तक कि सड़क शामिल है।