गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में नागपंचमी का पर्व धुमधाम से मनाया गया। जिसमें खरौंधा, कांडी, हरिहरपुर, डुमरसोता, लमारी कला, सतबहिनी सहित विभिन्न जगहों पर स्थित नागाबाबा के स्थान पर धार्मिक रीति रिवाज से पूजा पाठ किया गया। सभी जगहों पर सुबह से ही नाग बाबा की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी थी।
कई जगहों पर भक्तों द्वारा ध्वज स्थापित करने के बाद पूजा पाठ किया गया। परंपरा के अनुसार कांडी प्रखंड के लगभग सभी घरों में मिष्ठान भोजन ही बना। वहीं प्रखंड मुख्यालय के कांडी बाजार स्थित होटलों, सेमौरा, सुण्डीपुर सहित प्रखंड के सभी होटलों में सिर्फ मिष्ठान की बिक्री बड़ी तेजी से हुई। वहीं प्रखंड के अधिकतर विद्यालयों में भी मीठा भोजन ही विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया गया। बता दें कि हिंदू धर्म में नाग बाबा को पूजनीय माना गया है। भारत में प्राचीन काल से ही नागों की पूजा की जा रही है।
श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन शेषनाग, वासुकी नाग, तक्षक नाग, कर्कोटक नाग व पिंगला नाग की खास पूजा का विधान है। कहते हैं की इन पांच प्रमुख नागों की वजह से ही नाग देवता कहलाते हैं।