नौ साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
बरहरवा थाना क्षेत्र के बागती टोला रानीग्राम् मे एक नौ साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जमुडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार करने की जानकारी दी।
जिसमे तीन नाबालिक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बच्ची के पड़ोसी लक्ष्मण बगाती को गिरफ्तार किया है जिनके साथ तीन नाबालिक आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त मे आए। दरिंदो ने नौ साल की बच्ची के साथ बारी बारी कर पहले दुष्कर्म किया फिर जुट के बोरा से मुंह दबाकर मार डाला ।
उसके बाद शव को पड़ोस के ही निर्मल बागती के अर्ध निर्मित मकान में फेंक दिया। पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपने कुबूलनामा में यह पूरी कहानी बताया। पुलिस इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
वही नाबालिक आरोपियों के खिलाफ भी नियम संगत कार्यवाही करने की बात कर रही हैं। वही इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।