भारती एयरटेल ने भारतीय बाजार में एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें ग्राहकों को Netflix सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. ये एयरटेल का पहला प्रीपेड प्लान है, जिसमें ग्राहकों को फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. अब तक केवल पोस्टपेड और एक्स्ट्रीम फाइबर प्लान्स में ही फ्री में Netflix ऑफर किया जाता था.
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल के इस नए प्लान की कीमत 1,499 रुपये है. इस नए प्लान को एयरटेल की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. देशभर के ग्राहक इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं. एयरटेल के 1,499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स भी ग्राहकों को इस प्लान में मिलेंगे. अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ग्राहकों को लोकल, STD और रोमिंग पर मिलेगा.
ग्राहकों को इस प्लान में रोज 3GB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है. साथ ही एलिजिबल कस्टमर्स 5G नेटवर्क एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा भी एक्सेस कर पाएंगे. वहीं, 4G नेटवर्क में डेटा की डेली लिमिट के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी. ग्राहकों को एयरटेल के 1,499 रुपये वाले प्लान में रोज 100SMS भी मिलेगा. SMS की डेली लिमिट के बाद ग्राहकों को लोकल के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये प्रति SMS चार्ज किया जाएगा. इन सब बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को इस प्लान में Netflix Basic, 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का भी एक्सेस दिया जाता है.