खँजहापुर महिला हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज
चन्दन शर्मा ब्युरो मुंगेर प्रमंडल
बेगूसराय : चेरियाबरियारपुरक्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत के करोड़ गांव स्थित वार्ड नंबर-16 सूरजनगर मे महिला हत्याकांड मामले में प्रार्थमिकी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार हताहत महिला के पिता फुलेन शर्मा ने थाने में आवेदन देकर कांड संख्या- 175/2021 के तहत मामला दर्ज कराया है. जिसमें हताहत महिला के पति संतोष शर्मा उर्फ मुन्ना एवं उसके पिता रामचंद्र शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्रार्थमिकी अनुसार महिला द्वारा अपने पति को नशाखोरी से रोकने के कारण ही उसकी हत्या कर दी गई. बताया जाता है आए दिन पति नशापान करके घर आता था. तथा गाली गलौज करते हुए अमानवीयता पूर्ण तरीके से बेरहमी के साथ पिटाई कर देता था. जिसकी सूचना प्रायः महिला द्वारा अपने मायके भेज दी जाती थी. घटना के दिन भी संतोष नशा की हालत मे घर पहुंचा. इस दौरान दोनों पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी. हालांकि आसपास के लोगों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. चूंकि प्रायः इस तरह की घटना आम हो गई थी. परंतु महिला के पति एवं ससुर ने रात के अंधेरे में योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर शौचालय के टंकी मे डाल दिया. तथा उपर से ईंट भरा बोड़ा डाल दिया. ताकि शव ठिकाना लग जाए. तथा सुबह सवेरे दोनों बच्चे को उसके ननिहाल पहुंचा कर यह कहते हुए निकल गया कि आपकी पुत्री लड़ाई झगड़ा कर रात के अंधेरे में भाग गई. तत्पश्चात मायके वाले भी खोजने के लिए निकल पड़े. खोजबीन के क्रम में जब अपने पुत्री के ससुराल पहुंचे तो घर खाली था. जबकि शौचालय के टंकी के ढक्कन मे नया सीमेंट बालू लगा मशाला देखकर चौंक गया. जब शौचालय के ढक्कन को हटाया तो महिला के शव का पैर फुलकर उपर निकल आया था. तब जाकर मायके वालों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. इस प्रकार महिला के भाग जाने संबंधी पति एवं ससुर द्वारा लगाए जा रहे आरोप का पटाक्षेप हो गया.