जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उदासीन
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय : भले ही सरकारी योजनाओं से भवन तो निर्माण हो जाते हैं पर पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण उस भवन का सद उपयोग नहीं हो पाता है इसी का एक बानगी भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय में देखने को मिल रहा है । विदित हो कि वर्ष 2019-2020 में पंचम वित राज्य आयोग की पंचायत समिति अंश से 29 लाख 97हजार 200 की लागत से निवर्तमान प्रमुख शत्रुघ्न कुमार द्वारा भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के आगे शॉपिंग कांपलेक्स का निर्माण कराया गया इस शॉपिंग कंपलेक्स के निर्माण का शिलान्यास दिवंगत विधायक रामदेव राय एवं एसडीओ निशांत कुमार ने किया था शिलान्यास के करीब 5 वर्ष होने को चले हैं पर अब तक शॉपिंग कंपलेक्स में बने भवन का आवंटन किसी को नहीं किया गया जबकि इस में बने भवन का आवंटन हो जाता तो उससे सरकारी राजस्व की प्राप्ति भी होती लेकिन बार बार बताए जाने के वावजूद भी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी इस और ध्यान नही से रहे है भगवानपुर बीड़ीओ एवं बीपीआरओ से स्थानीय राजनीति पार्टी के प्रतिनिधियों ने कई बार शॉपिंग कंपलेक्स में बने भवन का आवंटन करने की मांग रखी थी लेकिन इस पर बीड़ीओ एवं बीपीआरओ ने इस तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। वही इस शॉपिंग कंपलेक्स का कार्य अभिकर्ता द्वारा गुणवता पूर्ण नही कराए जाने से समय से पहले ही प्लास्टर ज़बाब देना शुरू कर दिया है। इस समस्या पर गंभीर राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, निर्वान यादव, सीपीआई नेता अशोक राय , अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान ,जिला पार्षद दिनेश चौरसिया ने एसडीओ एवं डीएम से इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शॉपिंग कंपलेक्स का आवंटन जल्दी कराने की मांग की है।