जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड में लगभग साढ़े छः साल से पदस्थापित रहे बीटीएम के रूप में सुजीत कुमार सिंह का तबादला नाला प्रखंड में बीटीएम के रूप में हुआ है।वही कुंडहित में नए बीटीएम के रूप में नरेश प्रसाद साह ने योगदान दिया है। बताते चलें श्री साह जिले के फतेहपुर प्रखंड में लगभग वर्ष 2012 से अब तक यानी लगभग 11 साल तक बीटीएम के रूप में पदस्थापित थे। बताया जा रहा है कि उनका भी कार्यकाल कृषि के क्षेत्र को बढ़ाने में काफी
योगदान दिया है और बेदाग कार्यकाल रहा है।इसके लिए कृषि तकनीकी सूचना केंद्र कुंडहित में प्रभारी प्रखंड कृषि
पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निवर्तमान बीटीएम सुजीत कुमार सिंह को कलम ,डायरी सहीत आदि भेंट करते हुए नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई के दौरान निवर्तमान बीटीएम ,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषक मित्रों के आंखों से मानो बिल्कुल आंसू छलक रहे थे।वहीं नए बीटीएम नरेश प्रसाद साह को बुके देकर स्वागत किया गया।बताते चलें निवर्तमान बीटीएम सुजीत कुमार सिंह वर्ष नवंबर 2016 में कुंडहित प्रखंड के बीटीएम के रूप में योगदान दिए थे ।जो लगभग साढ़े छः साल कुंडहित प्रखंड में बेदाग कृषि प्रधान देश में कृषकों को अपना सेवा देने का काम किया।कृषि के क्षेत्र में काफी योगदान रहा ।आपको बताते चलें बीटीएम सुजीत कुमार सिंह सिर्फ प्रखंड के कृषि तकनीकी सूचना केंद्र के कार्यालय में बैठे हुए नहीं रहते थे बल्कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के खेत में पहुंचकर किसानों के साथ घुल मिलकर किसानों को फसलों के अच्छे पैदावार की प्रैक्टिकली रूप से जानकारी देने का लगातार काम किया।जिसका परिणाम यह रहा कि कुंडहित प्रखंड कृषि के क्षेत्र में सिर्फ जिला ही नहीं बल्कि आज राज्य में अपना नाम रोशन किया है।मौके पर बीटीएम सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि पदाधिकारी व कर्मचारियों का आना जाना- लगा रहता है ।
लेकिन इसी आने -जाने में बहुत सारे लोग अपने हो जाते हैं जिनको भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कुंडहित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषक मित्र सहित कृषि से संबंधित जुड़े सभी लोगों का कृषि के क्षेत्र को बढ़ाने में काफी योगदान रहा है । निवर्तमान बीटीएम ने कहा अगर आज कुंडहित प्रखंड क्षेत्र कृषि के क्षेत्र में बेहतर किया है तो बधाई के पात्र कहीं ना कहीं प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,कृषक मित्र तथा कृषि से संबंधित जुड़े सभी लोग है। कहा कि हमारी कोशिश रहेगी नाला प्रखंड क्षेत्र में भी कृषक मित्रों के साथ किसानों के साथ मिलकर कृषि के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयासरत रहेंगे। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा ने कहा कि बीटीएम सुजीत कुमार सिंह काफी सरल स्वभाव के हैं जिनका मुस्कुराना व ठंडा मिजाज कृषि से संबंधित जुड़े लोगों को कृषि को बढ़ावा देने में काफी बल प्राप्त करता है ।कहा कि उनकी याद हमेशा खलेगी। वही प्रखंड के कृषक मित्रों ने कहा बीटीएम का स्वभाव काफी अच्छा था ।कभी नहीं लगता था की वह हम लोगों को एक नौकर की तरह काम करा रहे हैं ।बल्कि हमेशा से यह लगा है कि काम के प्रति जितना सर का योगदान होना चाहिए उससे ज्यादा हम लोगों का योगदान होना चाहिए। कहा कि सर हम लोगों के साथ काफी घुलमिल गए थे और सिर्फ हम लोगों के साथ ही नहीं बल्कि किसानों के साथ भी काफी घुले मिले हुए थे। कहा कि हमेशा लगा है
कि हम लोग एक पदाधिकारी की तरह काम करते हैं जिससे काम करने में आसानी होता था। हम लोगों को कृषि संबंधित काम को समझाने में सीखाने में निवर्तमान बीटीएम का काफी योगदान रहा है ,जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं नए बीटीएम कृष्ण प्रसाद साह ने कहा कि जो निवर्तमान बीटीएम का योगदान रहा है हमारी भी कोशिश रहेगी कि हम भी कृषक मित्रों के साथ एवं किसानों के साथ घुलमिल कर कृषि के क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास करूंगा।