चटकपुर क्षेत्र में हाथी मचा रहा आतंक किसान का फसल नष्ट वन विभाग को सूचना के बाबजूद विभाग मौन.
लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड के धरधरिया जलप्रपात के समीप उरु चटकपुर गांव के किसान पिछले कई दिनों से हाथियों के उत्पात से परेशान है शाम होते ही जंगली हाथी जंगलों से निकल कर फसलो को नष्ट कर रहे हैं।
किसानों ने वन विभाग से हाथी को भगाने की गुहार लगाई है। सुदुर्वर्ती जंगली क्षेत्र उरू चटकपुर में किसान बड़े पैमाने पर रहते है और केला , टमाटर सहित कई तरह की फसलो की खेती करते हैं जिससे एक जंगली हाथी द्वारा बरबाद किया जा रहा है। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को भी कराया गया परंतु कोई पहल विभाग की ओर से नही की गई। इलाके में हाथी के आगमन से ग्रामीण किसान भयभीत हो खेत में काम करते है और शाम ढलने से पूर्व सभी अपने अपने खेत से घर चले जा रहें है।
उरु चटकपुर के ग्रामीणों ने बताया कि विगत 21अप्रैल से क्षेत्र में एक हाथी को देखा जा रहा है जो देर शाम जंगल से निकलता है और किसानों का फसल नष्ट कर रहा है। फसलों में हाथी के बैठने और उसके पंजे से फसल रोज नष्ट हो रहे है।
– रामप्रसाद महतो, स्थानीय ग्रामीण.