शिक्षा विभाग द्वारा बी आर सी करमाटांड में दिव्यांग बच्चों के जांच शिविर का आयोजन
शिक्षा विभाग द्वारा बी आर सी करमाटांड में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के जांच शिविर का आयोजन किया गया।
करमाटांड प्रखंड के बी ई ई ओ सुखदेव यादव, बी पी ओ सावित्री किस्कू, रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर, रिसोर्स शिक्षिका करुणा कुमारी, शिक्षक विद्या सागर और दिव्यांग बच्चों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस क्रम में पी एण्ड ओ ऑफिसर मनोरंजन ओझा, ओडोलाजिस्ट अरविंद कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों से आए 3 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के 80 दिव्यांग बच्चों का जांच किया गया।
इसके साथ ही पूर्व सर्वे में किए गए 49 दिव्यांग बच्चों के उपकरण का वितरण भी किया गया, जिसमें शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के कैलीपर,नही सुनाई देने पर कान में लगाने वाली मशीन, ब्रायन लिपि,दिव्यांग रिक्शा और अन्य कई उपकरण का वितरण किया गया।
मौके पर बी ई ई ओ सुखदेव यादव ने ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का सम्मान सर्वोपरि है। बच्चों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। बच्चों के बीच उपकरण मिलने से बच्चे इसका उपयोग कर सकेंगे।
बी पी ओ सावित्री किस्कू ने कहा कि जांच शिविर होने से दिव्यांग बच्चों की पहचान होती है। और उन्हें लाभान्वित करने के लिए हर दिशा में पहल की जाती है।
जाँच शिविर के सफ़ल आयोजन में कंप्युटर ऑपरेटर निधि कुमारी, शिक्षक राजन आसरे, मनोज कुमार, जलधर प्रसाद दांगी, सहायक अध्यापक परिमल मिश्रा, मुन्ना रजक, बी आर पी सरफराज, ऑपरेटर पवन कुमार,नोनी गोपाल मंडल का अहम योगदान रहा।