भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बर्मामाइंस हारिजन बस्ती में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. जिसमें विधायक सरयू राय उपस्थित रहें. नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में विधायक सरयू राय, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महिला जिला अध्यक्ष मंजू सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मीडिया से बात करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि लोग नशा से दूर रहें. प्रशासन से भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आने की बात उन्होंने कहीं.
@HemantSorenJMM @Rabindranathji @RabindrnathNala @sunilsoren_mp
@Dist_Admin_Jmt @DfoJamtara
कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई|— Nizam Khan Rashtra Samvad Chief Bihar &Jharkhand (@SamvadR) January 5, 2022
*जामताड़ा:कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई| आखिर इसके जिम्मेदार कौन? हमारा सीधा संवाल क्या वन विभाग अपने कार्य शैली में लाएगी सुधार?*