डा. अजय ने चलाया भुईंयाडीह में चलाया जनसम्पर्क अभियान, दी स्व. कार्तिक उरांव को श्रद्धांजलि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कांग्रेस प्रत्याशी डा.अजय कुमार ने मंगलवार को भुईंयाडीह,कल्याणनगर सहित टिनप्लेट में चलाया जनसम्पर्क अभियान. इस दौरान डा.अजय ने लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान डा. अजय बिरसानगर के ज्ञानदीप मैदान में उरांव समाज द्वारा स्व. कार्तिक उरांव की पूण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में
उपस्थित हो कर डा. अजय ने स्व. कार्तिक उरांव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मौके पर उन्होंने कहा कि स्व. कार्तिक उरांव का आदिवासी समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जिसको भुलाया नहीं जा सकता. सरना धर्म कोड विधेयक को विधानसभा से पास कर भेज दिया गया. लेकिन आदिवासियों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाले मोदी सरकार ने सरना धर्म कोड लागू नहीं किए. जो कहीं ना कहीं आदिवासी समाज के साथ धोखा है. जिसे आदिवासी समाज के लोग बेहतर समझते है.