Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » मण्डलायुक्त ने एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की बैठक कर ली जानकारी
    Breaking News Headlines उत्तर प्रदेश

    मण्डलायुक्त ने एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की बैठक कर ली जानकारी

    Devanand SinghBy Devanand SinghApril 3, 2025No Comments7 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

     

    शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन रोशन

    मीरजापुर : मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, सोनभद्र जागृति अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर अरविन्द राज मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहें। जनपद मीरजापुर की समीक्षा में कार्यदायी उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण मीरजापुर के द्वारा बताया गया कि लेडुकी गांव परियोजना में 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा जानकारी ली गई कि कितने गांव जलापूर्ति से आच्छादित होने से रह गए है बताया गया कि 1676 कनेक्शन होना शेष है, मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र अतिशीघ्र15 मई 2025 कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। महुवारी गांव 98 ट्यूबेल स्कीम योजनान्तर्गत 09 कनेक्शन ग्राम पंचायतो में कनेक्शन कराया जाना था जिसमें से दो में कनेक्शन करा लिया गया है, सात गांवो में कनेक्शन शेष है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिवस में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन दो गांवो में कार्य पूर्ण करा लिया गया है आज ही जाकर निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं। गोठौरा गांव धौंहा गांव परियोजना की समीक्षा में बताया गया कि 12 ग्राम पंचायत शेष है इसी माह पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई द्वारा मेडिकल कालेज मीरजापुर में मल्टी पर्पज हाल की प्र्रगति के बारे में मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि कार्य समाप्ति की ओर हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़री में बताया गया कि इसी माह कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में बताया गया कि मई 2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्प इंफ्रास्टेªक्चर मिशन के अन्तर्गत 50 सैय्या क्रिटिकल केयर ब्लाक मीरजापुर, 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय मीरजापुर दोनो परियोजनाओ की प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य प्रगति पर है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि मैनपावर की संख्या बढ़ाते हुए कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाए। अति पिछड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र मीरजापुर के मड़िहान तहसील में 100 क्षमता के बालिका छात्रावास निर्माण कार्य की प्र्रगति के बारे में बताया गया कि मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जिला कारागार मीरजापुर में टाइप-2 के 6 नग आवास (एक ब्लाक का निर्माण) के प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि 10 दिन में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण ईकाई के द्वारा कराए जा रहे कार्य जनपद मीरजापुर में 50 सैय्यायुक्त बहुमुखी चिकित्सालय का भवन निर्माण में बताया गया कि अप्रैल 2025 के अन्त तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ के द्वारा जनपद मीरजापुर में छात्रावास का निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य हो रहा है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको के द्वारा कराए जा रहे कार्य में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मड़िहान, मीरजापुर में ट्राजिस्ट हास्टल का निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि अप्रैल 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जनपद मीरजापुर में उत्तर मध्य रेलवे के मुगल सराय-इलाहाबाद सेक्शन के 10ए पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि रेलेवे विभाग द्वारा कुछ तकनीकी समस्या आ रही है जिस पर मण्डलायुक्त ने रेलवे विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अन्दर समस्या का निस्तारण कराते हुए अवगत कराएं। आमघाट क्रासिंग के पास रेलवे उपरिगामी सेतु एवं पहुंच मार्ग निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था के द्वारा बताया गया कि 76 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं समय से कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। अहरौरा-मड़िहान-लालगंज मार्ग चैड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण कार्य प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था के द्वारा बताया गया कि गांव के लोगो से सहमति नही बन पा रही है इसी कारण से कार्य में बिलम्ब हो है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधा कराया जाए। कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 के द्वारा जनपद मीरजापुर में बाह्य न्यायालय चुनार में दो कक्ष का निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य पूर्ण करा लिया गया है बिजली का कनेक्शन होना है जिस मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि तत्काल कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था सिचाई खण्ड चुनार मीरजापुर के द्वारा जपनद मीरजापुर में चैकिया शाखा नहर, बेलहर रजवाहा प्रणाली, बिक्सी माईनर तथा शेरवा माईनर के कच्चे व पक्के कार्य की परियोजना में बताया गया कि कार्य 96 प्रतिशत हो गया है कार्य प्रगति पर हैं।
    जनपद सोनभद्र की समीक्षा में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड अपनरा द्वारा बताया गया कि अनपरा तापी परियोजना पर अग्निशमन के सुन्दरीकरण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य अप्रैल तक पूर्ण होना था परन्तु कुछ कार्य शेष रह गए है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि 31 मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाए। कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता खण्ड कार्यालय उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण सोनभद्र के द्वारा झीलो बीजापुर पेयजल योजना में प्रगति खराब होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया कि निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं। बेलाही पेयजल योजना में बताया गया कि दो माह में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई के द्वारा 48वीं वाहिनी आई0आर0 वाहिनी सोनभद्र में सेनानायक के आवास निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में बताया गया कि 87 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के कार्यालय के निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि अगस्त 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 के द्वारा राजकीय ईकाई घोरावल सोनभद्र में 10 जर्जर कक्ष का निर्माण कार्य प्रोजेक्ट अलंकार के तहत बताया कि 15 मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जनपद सोनभद्र में पर्यटन कार्यालय का निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के द्वारा जनपद सोनभद्र के अन्तर्गत 48वीं वाहिनी आई0आर0, वाहिनी सोनभद्र में बाउंड्रीवाल एवं गेस्ट हाउस निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि एक माह में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। मण्डलायुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते कार्य पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था यू0पी0 स्टेट कंट्रक्शन डेवलेपमेंट के द्वारा बताया गया कि जुलाई 2026 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। मण्डलायुक्त ने उप निदेशक समाज कल्याण को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-समय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करते रहें। जनपद भदोही की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0एस0 के द्वारा भदोही सी0एच0सी0 भदोही में 50 सैय्या फील्ड हास्पिटल (इ0सी0आर0पी0-2) की प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य पूर्ण है कमेटी द्वारा जांच भी करा ली गई जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि हैण्डओवर कर अवगत करांए। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई के द्वारा राजकीय पालीटेक्निक संतरविदास की स्थापना के सम्बंध में बताया गया कि कार्य हो रहा है मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। मण्डलायुक्त द्वारा सभी कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों को निर्देशितक करते हुए निर्माणाधीन कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे यदि निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग के निर्माणाधीन परियाजनाओं की समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करते रहें।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleमथुरा-काशी से जुड़ी नई मुहीम का आह्वान
    Next Article एचकेआरएनएल कर्मचारियों की दुर्दशा: सरकारी व्यवस्था का एक और छलावा

    Related Posts

    श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की हांसी जिला इकाई का हुआ गठन सैकड़ो पत्रकारों ने ली संघ की सदस्यता

    May 24, 2025

    अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए के बस्ती वासियों के बीच पहुंचे

    May 24, 2025

    आरडी रबर कंपनी में मजदूरों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कंपनी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

    May 24, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की हांसी जिला इकाई का हुआ गठन सैकड़ो पत्रकारों ने ली संघ की सदस्यता

    अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए के बस्ती वासियों के बीच पहुंचे

    आरडी रबर कंपनी में मजदूरों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कंपनी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने टाटा स्टील कलिंगानगर परियोजना के दूसरे चरण के विस्तारीकरण का उद्घाटन किया

    सांसद विद्युत महतो की अगुवाई में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर बिस्टुपुर तुलसी भवन में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

    स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए डी डी त्रिपाठी।

    प्रधानमंत्री जी का “एक देश, एक चुनाव” का सपना अवश्य साकार होगा – अमरप्रीत सिंह काले

    रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में मिहीजाम नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई

    जमशेदपुर का साकची बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण की ज़द में:आकाश शाह

    डीडीसी एवं बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.