जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा जिला अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भैया के नेतृत्व में उपायुक्त महोदय एवं जिला पूर्ति कार्यालय में मांग पत्र सौंपा गया जिसमें मुख्य बिंदु ई पोस मशीन 2G 5.3 वर्जन मे सरलीकरण करने जिसमें बार-बार प्रत्येक सामग्री का अंगूठा लगाने का आदेश का पुनः विचार करने हेतु।
1 माह मई में ई पॉश मशीन में नया वर्जन 5.3 लागू किये जाने के कारण पिछले माह अप्रैल का ई पॉश मशीन में राशन वितरण का ऑप्शन नही दिख रहा था। नया वर्जन 5.3 मे संसोधन कर सरलीकरण किया जाय, ताकि उपभोक्ताओं को राशन लेने एवं जन बितरण बिक्रेताओं को राशन वितरण सहुलियत हो सके,
2 ई पॉश मशीन को 2जी से 4जी किया जाय, साथ ही सर्वर ब्यवस्था को दुरुस्त किया जाय।
3-प्रति माह का आवंटन माह के 5 से 10 तारीख तक दुकान परिसर मे पहुचाने की ब्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
4-किराशन तेल का मूल्य प्रति माह होलसेलर से खरीद मूल्य के मुताबिक ई पॉश मशीन मे प्रदर्शित कराया जाय, ताकि बितरण के क्रम मे ग्राहकों के साथ उलझन उठाना न पड़े।
5- जन वितरण विक्रेता द्वारा जमा किए गए झूठ के खाली बोरा का भुगतान एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का कमीशन अविलंब भुगतान कराने की दिशा में पहल किया जाए।
ई पॉश एवं सर्वर की समस्या को देखते हुए जब तक माह मे दो बार खाद्यन्न आपूर्ति लागू रहता है तब तक पूर्व की भांति बितरण ब्यवस्था चालू रक्खा जाय।
मांग पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ,उपाध्यक्ष श्रीमुनि यादव, सचिव अनिल गुप्ता ,मीडिया प्रभारी देव कुमार साहू ,महावीर मोदी ,नरेश कुमार जैन ,महेंद्र यादव,असगर अंसारी ,शंभू नाथ राय, मुकुंद पंडित, बीरबल मंडल ,आनंद मंडल ,रघुनाथ मंडल , सामंत गोराई , सौरव मंडल,कार्तिक दत्ता, तेजाउल अंसारी आदि अनेक डीलर थे।