जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ आहूत बैठक संपन्न
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के निमित्त सभी राजनीतिक दलों को जानकारी उपलब्ध कराने के साथ वर्तमान पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु बीएलए की नियुक्ति करने सहित आवश्यक सहयोग हेतु किया अनुरोध
आज दिनांक 02.12.2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के निमित्त बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां दी गई साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से वर्तमान पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।
*जिले के सभी आम नागरिक इस पुनरीक्षण अवधि में कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं*
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग एवं मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 संबंधी निर्धारित किए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 09.11.2022 के उपरांत दिनांक 08.12.2022 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एवं दिनांक 05.01.2023 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि निर्धारित है। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से कहा कि जिले के सभी आम नागरिक इस पुनरीक्षण अवधि में कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अब वर्ष में 4 अलग अलग अहर्ता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की अहर्ता तिथि को मतदाता बनने के योग्यताधारी नागरिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र 6 में रंगीन फोटोग्राफ तथा आयु एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ अग्रिम आवेदन कर सकते हैं। वहीं मतदाता सूची विलोपन हेतु प्रपत्र 7 में आवेदन करने सहित मतदाता सूची में प्रविष्टियों का सुधार, इपिक प्रतिस्थापन, दिव्यांग चिन्हांकित करने, विधानसभा के अंदर अथवा बाहर स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 8 में आवेदन करने के बारे में बताया गया।
इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र संख्या से आधार संख्या के लिंकेज हेतु आवेदन करने तथा सभी प्रपत्रों का ऑनलाइन आवेदन एनवीएसपी डॉट इन, वोटरहेल्पलाइन एप एवं वोटरपोर्टल के माध्यम से किए जाने की जानकारी दी गई।
वहीं बताया गया कि मतदाता सूची में नाम निबंधित/सुधार करने एवं इससे संबंधित सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
*भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 30 नवंबर 2022 से आगामी 06 दिसंबर 2022 तक समावेशी सप्ताह का हो रहा आयोजन*
वहीं बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त दलों से वर्तमान पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 में मतदान केंद्र अभिकर्ता की नियुक्ति सहित आवश्यक सहयोग करने के लिए अनुरोध किया। वहीं मतदान केंद्र अभिकर्ता (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति के संबंध में उन्होंने बताया कि स्वच्छ, शुद्ध एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा सकेगा। साथ ही कहा कि बीएलए के द्वारा एक दिन में अधिकतम 10 प्रपत्र ही दे सकेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 30 नवंबर 2022 से आगामी 06 दिसंबर 2022 तक समावेशी सप्ताह का आयोजन निर्धारित किया गया है जिसके तहत विशेषकर थर्ड जेंडर, पीवीटीजी एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह, सेक्सवर्कर, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग, दिव्यांगजन, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन कराया जाय।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर श्री जावेद अनवर इदरीसी, श्री राकेश कुमार सिंह (जेएमएम), श्री विजय रावत नगर सचिव (जेएमएम), श्री सचिंद्र नाथ वरीय उपाध्यक्ष, जिला (कांग्रेस) कमेटी, श्री चंडी चंद्र पूरी, डी. सी. एम. (सीपीआई), श्री लखविंदर सिंह (बीजेपी), श्री सुनील कुमार राय (जदयू) सहित अन्य संबंधित दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।