उपायुक्त के माध्यम से जिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्र
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विगत दिनों लोकसभा मे गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है,जमशेदपुर मे भी जिला कांग्रेस कमिटी ने इस मामले को लेकर देश के राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजा है, जिले के उपायुक्त के माध्यम से इन्होने मांग पत्र भेजा है,
कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा की जिस प्रकार देश के गृह मंत्री ने बाबा साहेब पर अमर्यादित टिप्पणी की है यह पुरे भाजपा के सोच को दर्शाता है, साथ ही कहा की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी पर भी भाजपा ने कई झूठे आरोप लागए हैँ और कांग्रेस सांसदों के साथ दूरव्यवहार भी किया है
जो कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, इन्होने मांग पत्र के माध्यम से देश के राष्ट्रपति से इन मामलों मे उचित करवाई की मांग उठाई है.