झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव रईस रिजवी छब्बन के नेतृत्व में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान में जमशेदपुर धातकीडीह स्थित एशियन इन होटल के सभागार में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार के साथ जनता का सीधा संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता रईस रिजवी छब्बन ने किया और संचालन कांग्रेस प्रोफेशनल विभाग के जिला अध्यक्ष अफसर इमाम ने किया।
इस अवसर पर जनता से संवाद करते हुए डॉ अजय कुमार ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। विपक्ष को स्वतंत्र रूप से बोलने नहीं दिया जा रहा है। जो भी सरकार की कमजोरी को सामने लाता है उसके पीछे ईडी और इनकम टैक्स विभाग को लगा दिया जाता है। केंद्र की सत्ताधारी भाजपा सरकार द्वारा देश में तानाशाही सरकार चलाई जा रही है यह ना तो मजदूर की आवाज सुनते हैं ना किसानों की आवाज को सुनना चाहते हैं। दलित आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है ।उनके हक के बारे में कोई बात यह सरकार नहीं करना चाहती है सिर्फ झूठा वादा करती है। पूरे राष्ट्र को यह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों में देश को गिरवी रख रही है। पिछले 9 वर्षों में इन्हें महिला आरक्षण की सुध नहीं आई। अब जब उनकी सरकार जाने का खतरा पैदा हो गया है और अंबानी अडानी का भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है तब उससे ध्यान हटाने के लिए ये लोकसभा में महिला आरक्षण का बिल ले आए हैं जबकि यह जानते हैं कि यह बिल आने के बाद भी सर्वे होने में और परिसीमन होने में लगभग 5 वर्ष बीत जाएगा और इसका कोई लाभ तत्काल में मिलने वाला नहीं है ।
फिर भी कांग्रेस इस बिल का स्वागत करती है और पार्टी चाहती है कि जल्द से जल्द परिसीमन करवा कर महिला आरक्षण बिल को अमली जामा पहनाया जाए। यह कांग्रेस की वर्षों पुरानी मांग है। डॉ अजय कुमार ने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व और उनके सहयोगी संगठनों द्वारा पूरे देश में नफरत फैलाई जा रही है। भाई भाई को आपस में लड़ाया जा रहा है और समाज को बांटने का काम किया जा रहा है ,जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और इनके इस दुर्भावना ,नफरत और सामाजिक द्वेष एवं सांप्रदायिक भेदभाव के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा की और उन्होंने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली जिस पर अपार जन समर्थन मिला। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ अपनी छवि चमकाने के लिए जी 20 का सम्मेलन कराया। इस सम्मेलन को करने का बजट 990 करोड़ का था जबकि इन्होंने इस पर 4100 करोड़ रुपया सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए पानी की तरह बहा दिया जो भारत के गरीब और मध्यम वर्ग के जनमानस की गाढ़ी कमाई का पैसा है जो वह सरकार को अपना पेट काटकर टैक्स के रूप में देते हैं। पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं ,अस्थाई प्रवृत्ति के कार्यों को ठेका प्रथा में परिवर्तित कर दिया गया। सेना की नौकरी तक को भी ठेके में दे दिया गया है। अग्नि वीर जिसका जीता जागता उदाहरण है जिसमें नौजवानों को सिर्फ चार वर्षो के लिए ठेके पर लिया जाता है। उसके बाद उनका भविष्य अंधकार में है।महिलाएं सुरक्षित नहीं है ।किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है ।मणिपुर जल रहा है और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार 9 साल पूरा होने का जश्न मना रही है। कांग्रेस पार्टी इनकी जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने के लिए जनता के बीच जा रही है और इसी सिलसिले में अपने इस जिले में भी जनता से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए योजना बद्ध तरीके से कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसकी रूपरेखा घाटशिला और जमशेदपुर में आहूत कांग्रेस कार्यकर्ता सशक्तिकरण सम्मेलन में तय की जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने शिक्षा स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़े बहुत से मुद्दों को उठाया जिसका डॉक्टर अजय कुमार ने संतोषजनक उत्तर दिया और कहा कि हमारे झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार जन समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक और सार्थक प्रयास कर रही है जो दिख रहा है।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान, लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन कांग्रेस के नेता फिरोज खान, डॉक्टर मतीन अहमद, सैयद सादिक हुसैन ,भारत जोड़ो यात्री जेबा खान, प्रदेश कांग्रेस महिला समिति की महासचिव तस्लीमा नसरीन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अंत में कार्यक्रम केआयोजक सैयद रईस रिजवी छब्बन ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।