उपायुक्त ने कसी नकेल, आंगनबाड़ी चयन से योजनाओं तक सख्त निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर।उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें आंगनबाड़ी सेवाओं, महिला–बाल विकास एवं पोषण योजनाओं की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर कड़े निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने रिक्त आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका पदों की चयन प्रक्रिया 25 जनवरी 2026 तक हर हाल में पूर्ण करने का आदेश दिया।
भवनहीन व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य समयबद्ध पूर्ण कराने, लंबित बिजली कनेक्शन व शुद्ध पेयजल व्यवस्था 5 जनवरी 2026 तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। MTC में शत-प्रतिशत SAM बच्चों के उपचार, महिला पर्यवेक्षिकाओं के आधार प्रमाणीकरण तथा पोषण ट्रैकर ऐप में सभी प्रविष्टियां अनिवार्य करने पर बल दिया गया।
PMMVY व कन्यादान योजना की प्रगति खराब पाए जाने पर बहरागोड़ा व धालभूमगढ़ के सीडीपीओ को शो-कॉज किया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


