उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा ने आज नारायणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
विभिन्न पंजियो का अवलोकन कर उपायुक्त ने पदाधिकारी/कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जन्म-मृत्यु निबंधन एवं मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य के तहत किए जा रहे कार्यों में भी तेजी लाने का दिया गया निर्देश
नारायणपुर सीएचसी के निरीक्षण में ड्यूटी पर तैनात एमओआईसी एवं बीपीएम के अनुपस्थित पाए जाने पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी; स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश
नारोडीह पंचायत के बेलटिकारी एवं भायाडीह गांव में बिरसा आम बागवानी योजना का उपायुक्त ने किया निरीक्षण; निर्धारित से कम दूरी पर गढ्ढे को देखकर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश
आज दिनांक 19.08.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचल के सभी कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इसके उपरांत उपायुक्त प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी नारायणपुर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं आदि का जायजा लिया एवं नारोडीह पंचायत में बिरसा आम बागवानी का निरीक्षण किया।
उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न पंजियो यथा आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉग बुक, जनशिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की अद्यतन स्थिति सहित विभिन्न दस्तावेजों का जांच कर उसे अद्यतन रखने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने बीडीओ से प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए सभी योजनाओं को समय से पूर्ण करने, किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने एवं योग्य लाभुकों को हर हालत में लाभ मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वहीं अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में कार्यरत एवं उपस्थित कर्मियों की उपस्थिति का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने भूमि हस्तांतरण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस, कैशबुक एवं भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड में आने वाले लोगों को छोटे छोटे कारणों से बार बार न लौटाएं, उनकी समस्या का बेहतर समाधान निकालें। संवेदनशील होकर अपने दायित्वों कर्तव्य का पालन करें। वहीं राजस्व संग्रहण पर जोर देने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने कृषि कार्यालय सहित सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण कर पीएम किसान, केसीसी, बीज वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रगति का समीक्षा का सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश।
इसके अलावा उपायुक्त ने अंचल अधिकारी से मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान किए जा रहे कार्यों, हाउस टू हाउस सर्वे, बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों आदि की जानकारी ली गई तथा निर्देश दिया गया स्वयं मतदान केंद्र जाएं एवं निर्वाचन संबंधित कार्य को मॉनिटर करें तथा उक्त कार्य में शत प्रतिशत कार्य को समय पर पूर्ण करें।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जन्म मृत्यु निबंधन विशेष अभियान के दौरान किए जा रहे कार्यों एवं डाटा एंट्री आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डाटा एंट्री एवं सर्टिफिकेट जेनरेशन में किसी प्रकार की कोताही एवं गड़बड़ी ना हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा इसके उपरांत सीएचसी नारायणपुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एमओआईसी एवं बीपीएम अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित चिकित्सक एवं बीपीएम को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल परिसर की साफ सफाई, ड्यूटी रोस्टर आदि का अवलोकन किया साथ ही भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने बीडीओ को क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों आदि का नियमित रूप से निरीक्षण करने हेतु दिशा निर्देश दिया, ताकि बेहतर ढंग से संचालित सके।
वहीं इसके उपरांत उपायुक्त ने प्रखंड अंतर्गत नारोडीह पंचायत के बेलटिकारी एवं भायाडीह गांव में बिरसा आम बागवानी योजना का निरीक्षण कर योजना से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। जिसमे पाया कि दो पौधे के बीच की दूरी कम से कम 15 फीट होने के स्थान पर 8 से 9 फीट की दूरी पर पौधारोपण हेतु गड्ढा खोदा गया है, इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं जेई को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने निर्धारित मापदंडों के आधार पर जल्द से जल्द पौधारोपण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रभाकर मिर्धा, अंचल अधिकारी श्री प्रदीप कुमार महतो, WHO श्री अमित तिवारी सहित प्रखंड एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।