नई दिल्ली. देश का विदेश मुद्रा भंडार में कम होता जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 31.1 करोड़ डॉलर घटकर 603.694 अरब डॉलर पर आ गया.
आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां घटने की वजह से हुई जो कि कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. एफसीए 87.7 करोड़ डॉलर घटकर 536.768 अरब डॉलर आ गया.
डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखी जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है. आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 62.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 43.145 अरब डॉलर पहुंच गया.
वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जमा विशेष आहरण अधिकार 4.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.694 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में रखे गए देश का मुद्रा भंडार 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.086 अरब डॉलर पर आ गया.