नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना वायरस के 7,350 नए मामले आए, तो वहीं 7,973 मरीज ठीक भी हुए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 202 लोगों की मौत भी हुई है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,46,97,860 है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 91,456, कुल रिकवरी 3,41,30,768, कुल मौतें का आंकड़ा 4,75,636 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 91,456 हैं, जो पिछले 561 दिनों में सबसे कम हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 133.17 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.26 फीसदी है. ये मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.37 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
अब तक किए गए कुल टेस्ट का आंकड़ा 65.66 करोड़ है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 140.28 करोड़ से अधिक टीके की खुराक प्रदान की गई. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 17.83 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं. केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक प्रयास 15,000 से कम दैनिक नए मामलों को जारी रखते हैं जो पिछले 46 दिनों से रिपोर्ट किए जा रहे हैं.
उधर रविवार को देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 5 नए मामले सामने आने के साथ देश में इसकी कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई है. चंडीगढ़ में विदेश से अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे 20 साल के एक युवक के कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट से किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है.
इसके अलावा महाराष्ट्र के नागपुर में भी रविवार को ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया. एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम अफ्रीकी देश से लौटा 40 साल का एक व्यक्ति कोरोनावायरस के इस वेरिएंट से पीड़ित पाया गया. इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.