स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गुरुवार को उपायुक्त और एसएसपी ने पुलिस पैरेड के रिहर्सल का निरीक्षण किया
जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के साथ आवश्यक टिप्स दिए
44 स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर जाकर सम्मानित करेगा जिला प्रशासन
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पहले गुरुवार को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में जिले के उपायुक्त सूरज कुमार सीनियर एसपी डॉक्टर तमिलवानन और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने पुलिस पैरेड मुआयना किया मैदान में मौजूद पुलिस अधिकारियों जिले के सार्जेंट मेजर और प्रशिक्षित जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परेड में शामिल किया गया और स्वयं डीसी और एसएसपी ने रिहर्सल कर रहे जवानों के पैरेड की सलामी उन्होंने जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले पैरेट में किन किन बातों का ध्यान रखना है इस के दिशा निर्देश दिए इस दौरान बिष्टुपुर पुलिस जी मौजूद रही आज की कार्रवाई के संबंध में राष्ट्र संवाद से बातचीत करते हुए जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए आम जनता को कार्यक्रम में भाग लेने की इजाजत नहीं मिली है इसलिए ऑनलाइन कार्यक्रम का प्रसारण होगा जिसे घर पर बैठकर लोग देख सकते हैं उन्होंने बताया कि 9:05 में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गोपाल मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे पुलिस परेड की सलामी लेंगे और निरीक्षण करेंगे कार्यक्रम का फॉर्मेट छोटा होगा उन्होंने यह भी बताया कि इस बार राज्य में 44 स्वतंत्रता सेनानियों की सूची बनाई गई है जिन्हें सम्मानित किया जाना है लेकिन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने तय किया है की स्वतंत्रता दिवस के 1 दिन पूर्व यानी 14 अगस्त को सूचीबद्ध किए गए सभी स्वतंत्रता सेनानियों को जिला प्रशासन की टीम उनके घर जाकर उन्हें शॉल ओड़ा कर सम्मानित किया जाएगा. इसके पहले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गोपाल मैदान की पूरी तरह साफ सफाई की गई है मैदान को सील कर दिया गया है किसी भी बाहरी व्यक्ति के मैदान में प्रवेश करने की मनाही है गुरुवार को डीसी और एसएसपी ने स्वयं मैदान का भ्रमण किया और व्यवस्था का जायजा लिया