मेष राशि:- जमीन मकान के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. तबियत में गडबडी रहेगी. ब्यापार के क्षेत्र में चिंता रहेगी प्रेम पणय के मामले में धोखे की संभवना है. तबियत में भी गडबडी रह सकती है.
प्यार:- लव के लिए समय मिला-जुला रहेगा. प्रेम संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी से सहयोग कुछ कम मिलेगा. एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से बचना होगा.
करियर:- मेडिकल और कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए समय सामान्य रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए ये दिन ठीक रहेगा. नौकरी और बिजनेस दोनों में संभलकर रहें.
सवास्थ्य:- पेट और शरीर के निचले हिस्सों में रोग हो सकते हैं. मानसिक रूप से भी आप परेशान हो सकते हैं.