जमशेदपुर में चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का असर, खेतों में गिरा धान, किसानों की बढ़ी चिंता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। चक्रवाती तूफान मोन्था का असर जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में दिखने लगा है। शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।
कई इलाकों में खेतों में लगे धान की फसल हवा और बारिश से गिर गई, जिससे किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर धान की कटाई शुरू होनी थी, लेकिन लगातार बारिश से फसल खेतों में ही गिर पड़ी है।
स्थानीय किसान श्रवण रजक ने बताया कि अगर बारिश और तेज हवा जारी रही तो फसल को भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि तूफान ने सरसों और सब्जियों की खेती को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।




