अमर शहीद निर्मल महतो जी के 37वें शहादत दिवस पर जमशेदपुर के उलियान स्थित समाधि स्थल में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।
शहीद निर्मल दा को झारखंड कभी नहीं भुला सकता है: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
*शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान अगर चुनाव जीते तो झारखंड में हर परिवार को सरकार एक-एक लाख रुपये देगी*
मनमन पांडे/मंजीत कुमार
जमशेदपुर शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर सुबह से ही चमरिया गेस्ट हाउस और समाधि स्थल पर पार्टी के नेताओं के साथ-साथ दलगत भावना से ऊपर उठकर अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, सहित पूर्वी सिंहभूम के सभी विधायक, विधायक सबिता महतो सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए सबों ने उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने की प्रतिज्ञा ली
झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान आयोजित सभा में मंच से मुख्यमंत्री ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगर चुनाव जीते तो झारखंड में हर परिवार को सरकार एक-एक लाख रुपये देगी. इसे लेकर फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी शहीद निर्मल दा को झारखंड कभी नहीं भुला सकता है.
झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के 37वां शहादत दिवस पर जमशेदपुर में झामुमो के नेता, विधायक समेत कई संगठनों ने चमरिया गेस्ट हाउस स्थित मूर्ति पर श्रद्धांजलि दी. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार और इचागढ़ विधायक सबिता महतो के अलावा अन्य झामुमो नेता-कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभा स्थल पहुंचे और सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा झारखंड आंदोलनकारियों का प्रदेश है आज उन्हीं की देन है कि झारखंड अलग राज्य बना. यहां की जनता के लिए सरकार गंभीरता पूर्वक काम कर रही है. जनता को लाभ देने और उन्हें सुविधा के लिए नई नई योजनाओं को उन तक पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.
वहीं, मंच से हेमंत सोरेन ने ऐलान किया कि चुनाव में जीतने के बाद उनकी सरकार बनेगी तो राज्य के हर परिवार को उनकी सरकार एक लाख रुपये देगी. इसे लेकर फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है. वहीं, भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अभी अगर चुनाव हो जाए तो भाजपा पूरी तरह से साफ हो जाएगी. जनता अब इन्हें सबक सिखाने को तैयार है.