जन चेतना केंद्र का उदघाटन मुखिया कानू मुर्मू ने किया
पोटका। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीतरदारी एवं प्राथमिक विद्यालय भूरीडीह का जन चेतना केंद्र का उदघाटन केरवाडूंगरी पंचायत के मुखिया कान्हु मुर्मू द्वारा किया गया. राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण झारखंड रांची एवं जिला साक्षरता मिशन पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान में उदघाटन समारोह संपन्न हुआ।
मौके पर मुखिया कान्हु मुर्मू ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम शिक्षा विभाग का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसकी इकाई विद्यालय है. साक्षरता कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर ही संचालित होना है. स्वयंसेवी संस्था को गंभीरता से लेने की जरूरत है,तभी जिले में साक्षरता का काम आगे बढ़ेगा.
कार्यशाला में संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय करनडीह स्तर से आये संकुल साधन सेवी संजय कुमार ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी दी जिसमें नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की रुपरेखा, उसके विविध आयाम और उसके क्रियान्वयन के साथ साथ असाक्षरों एवं स्वयंसेवी जन चेतना केन्द्र के संचालन तक विस्तार से बताने का प्रयास किया. साक्षरता में राज्य स्तर पर आगे देखना चाहता हैं. पंचायत केरुवाडूंगरी आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां के लोग बहुत मेहनती और भोले हैं लेकिन उनमें शिक्षा और साक्षरता की कमी रही है,
जिसको उल्लास नवभारत साक्षरता से
दूर किया जा सकता है. यह काम शिक्षा विभाग से जुड़े लोग ही कर सकते हैं और वह भी जनसहभागिता से, जिसके लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण जरूरी है. कार्यशाला एवं उद्घाटन समारोह में प्राथमिक विद्यालय भीतरदारी प्राथमिक विद्यालय प्रभारी लखन हंसदा सहित कई वार्ड मेंबर भी मौजूद थे.