समाज सेवा के क्षेत्र में उभरता नाम चंदन यादव
जमशेदपुर समाज सेवा के नाम पर यूं तो बहुत समाजसेवियों का नाम आता है परंतु इन सब नामों के बीच जमशेदपुर में इन दिनों चंदन यादव का नाम सबसे ऊपर है जमशेदपुर के किसी कोने में किसी को मदद की आवश्यकता हो और वह खबर चंदन यादव तक पहुंची हो तो आवश्यकता अनुसार उसकी मदद जरूर होती है इसी क्रम में कल काशीडीह निवासी सावित्री दास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उनका इलाज नहीं हो पा रहा था पेट में खून जम गया है परिवार मोची का काम करता आर्थिक रूप से काफी कमजोर है किसी तरह चंदन यादव का नंबर उन्हें मिला रोते हुए उन्होंने वे फोन किया और उनकी समस्याओं का समाधान भी हुआ इस संबंध में चंदन यादव ने बताया कि जैसे ही मुझे खबर मिली मैं तुरंत उनके दरवाजा पहुंचे और इलाज की व्यवस्था को चालू कराया गया कल उनका ऑपरेशन है आर्थिक मदद भी किया गया और चंदन यादव ने कहा समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट कोई जुमला नहीं कोई जनता के साथ धोखेबाजी नहीं काम करना है ईमानदारी से करना है।