चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर कोल्हान के किसी भी सीट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, झामुमो पुनः वापसी को तैयार – रामदास सोरेन
सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा चौक पर झामुमो केंद्र कार्य समिति सदस्य कृष्णा बासके के नेतृत्व में झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन का झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद गुरुवार की सुबह पहली बार झामुमो की बैठक सरायकेला में हुई
जिसमें शामिल होने मंत्री रामदास सोरेन कांड्रा होते हुए सरायकेला के लिए रवाना हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि इस बार भी पूरे प्रदेश से बीजेपी का सुपड़ा साफ होने वाला है। वही मंत्री ने दावा करते हुए बताया कि सरायकेला विधानसभा सीट पर भी झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने वाली है।
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने के बाद कोल्हान के किसी भी सीट पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। झारखंड मुक्ति मोर्चा पुनः वापसी को तैयार है। किसी को लेकर सरायकेला में कोल्हान के झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद, मंत्री और विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और आगे की रणनीति इस पर तय की जाएगी। इस मौके पर झामुमो केंद्र कार्य समिति सदस्य गणेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।