राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : रमजान खत्म होते ही जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में सोमवार को में खुशनुमा माहौल के बीच ईद- उल- फितर मनाया जा रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की. वहीं नमाज के बाद सामूहिक रूप से मुल्क की अमन- शांति के लिए अल्लाह से दुआएं मांगीं. इसके पश्चात गिले- शिकवे भूलकर एक- दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इधर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में ईदगाहों के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. उसके बाद मेहमननवाजी का दौर शुरू हो गया. इधर, महिलाओं ने भी एक- दूसरे के घरो में जाकर ईद की मुबारकबाद दी. सेवई, लच्छा, पुलाव, बिरयानी आदि बनाकर लोग दावत लेते- देते नजर आये. ईद की वजह से मुस्लिम बहुल इलाके गुलजार रहे. नमाज के बाद युवक, बुजुर्ग व बच्चों ने भी एक- दूसरे को सलाम करके एवं गले मिलकर ईद की बधाई दी. रंग- बिरंगे कपड़ों के साथ बच्चों में अधिक उत्साह देखा गया.