बेगूसराय: मटिहानी प्रखंड अंतर्गत खोरमपुर पंचायत में हकदर्शक संस्था के इंडसइंड बैंक फ्लैगशिप परियोजना।और प्रदान संस्था की सहयोग से ग्राम पंचायत खोरमपुर के छितरौर गांव में कैंप लगा कर हकदर्शिका अल्पना रानी के नेतृत्व में ग्रामीण लोगों को स्क्रीनिंग करके संस्था के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। अभी भी बहुत सारे लोग वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना, प्रवासी मजदूर योजना इत्यादि कार्यक्रमों से लोग अनभिज्ञ हैं। आज यहां कैंप लगाकर लोगों को इसके बारे में कब, कहां और किस तरह से सुविधा मिलेगी इसकी जानकारी दी गई और ऑन स्पॉट आए लोगों को यह सुविधा प्रदान भी किया गया,जिसमें चुन-चुन पासवान शिव जी पासवान सविता देवी सुधा देवी रुबी देवी पप्पु सिंह रिंकु देवी इत्यादि लोगों का ई-श्रम कार्ड, निवास प्रमाण बृधा पेशन केवाईसी पेन कार्ड इत्यादि बनवाया गया। मौके पर ग्राम पंचायत खोरमपुर के मुखिया रंजन सिंह ने कहा कि संस्था के द्वारा इस तरह का कार्य बहुत ही अच्छा कार्य है और प्रशंसनीय है । यह संस्था सुदूर देहात में पहूंच कर सेवा दे रही है लोग अभी भी सरकार के द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं एवं सुविधा के बारे में अनभिज्ञ है वहां जानकारी संस्था दे रही है । लोगों में अवेयरनेस कर रही है। इसके लिए संस्था को और संस्था के कर्मी को में बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। और आगे भी इस तरह का कार्य करते रहे जो लोग वंचित हैं वहां तक यह सेवा मुहैया कराते रहे। मौके पर मुखिया और वार्ड प्रतिनिधी नंदन , निरंजन पासवान बमबम सिंह , हकदर्शक टीम से राहुल प्रसाद ए एस एस टी मेनेजर, प्रेम चन्द्र कुमार सीनियर कोर्डिनेटर, आदर्श प्रदुम्न जुनियर कोर्डिनेटर और हकदार्शका अल्पना रानी उपस्थित थी।