कुंडहित(जामताड़ा): कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंबा स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा अंबा में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त कर्मचारी मुक्ता राम दत्ता को भावभीनी विदाई दी गयी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक मेहुल कुमार ने माल्यार्पण कर मुक्ता राम दत्ता के सेवानिवृत्त के पश्चात स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। शाखा प्रबंधक ने मुक्ता राम दत्ता को कर्मठ, ईमानदार एवं समयनिष्ठ कर्मचारी बताते हुए उनके सराहनीय कार्य के लिए गीता, डायरी एवं विशेष वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वही मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक सचिन देव पाल ने कहा कि मुक्ता राम दत्ता का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। इन्होंने इस बैंक में लगातार 5 वर्ष से अधिक समय तक अपना योगदान दिया,जो कि बहुत ही अच्छा था। सेवानिवृत्त होने के बाद भी जिम्मेदारी होती है, हमे पूरी आशा व विश्वास है कि हमेशा सेवा करने के लिए तत्पर रहेंगे। कहा कि मुक्ता राम दत्ता कुशल एवं व्यवहार के धनी थे। उन्होंने अपने ग्राहकों की जैसी सेवा की उससे हम लोगों को भी सीख लेने की जरूरत है। इनका कार्य बहुत ही सराहनीय रहा|आज उसी की देन है कि क्षेत्र के इतने लोगों ने पहुंचकर उनके विदाई समारोह में सम्मिलित होकर उनके योगदान की प्रशंसा की ,जो बहुत ही प्रेरणास्रोत है। मुक्ताराम दत्ता जामताड़ा कायस्थ पाडा़ के मूल निवासी हैं, मुक्ता राम दत्ता को सामाजिक कार्यों का शौक शुरू से ही रहा है। इस मौके पर बापी नाग,भम्बल धीवर, कैशियर अब्दुल वसीर ,गीता मंडल और क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
शाखा प्रबंधक मेहुल कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मचारी मुक्ताराम दत्ता को विदाई समारोह के दौरान गीता, डायरी एवं विशेष वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया
Previous Articleजमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में हुए चोरी कांड में पुलिस ने कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Next Article सेवा से ही परम पद पाया जा सकता है : बूटा सिंह