भाजयुमो जमशेदपुर महानगर द्वारा आगामी कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया
भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर की आगामी 21 जून अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के निमित्त एक अति महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक भाजयुमो के ज़िला अध्यक्ष अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक मे भाजपा के ज़िला अध्यक्ष श्री गुंजन यादव ने कहा कि योग दिवस पर सभी 28 मंडल के द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा और जल्द ही सभी मंडल अध्यक्षो को कार्यक्रम के लिए स्थान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि पूरी युवा मोर्चा योग दिवस पर सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रयासरत है।इसके लिए प्रत्येक मंडल में एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है। बैठक मे मुख्य रूप से भाजपा के ज़िला अध्यक्ष श्री गुंजन यादव, भाजयुमो के ज़िला अध्यक्ष अमित अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु सिंह, सूरज कुमार, उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, शशि यादव, मंत्री गणेश सरदार , प्रकाश दुबे, अजीत सिंह , राज मिश्रा, सन्नी संघी, अमित सिंह समर झा, उपेंद्र गिरि, मोंटी अग्रवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, नीरज कुमार, रवि सिंह के साथ सभी जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष एवं विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।