भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह प्रचण्ड धूप में बहा रहें हैं खूब पसीना
चतरा लोकसभा क्षेत्र के 4 प्रखंड के 27 जगहों पर किया जनसंवाद
मिल रहा है जनता का आशीष, मतदाता कह रहें हैं जीतेंगे कालीचरण
कई राजद कार्यकर्ताओं ने थामा श्री कालीचरण सिंह के नेतृत्व भाजपा का दामन
चतरा। चतरा संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कालीचरण सिंह चिलचिलाती गर्मी और प्रचंड गर्मी के बाद भी अहले सुबह से देर रात तक निर्बाध रूप से ताबड़तोड़ तूफानी जनसंपर्क अभियान चला रहें हैं। गुरुवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र के सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड स्थित 4 प्रखंड के 27 जगहों पर जनसंवाद और जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमें हफुआ, लमटा चौक, बान्दु ,मदनडीह ,बहराडीह , कोलकोल , नीम चौक, ठाकुर टोला, प्रतपापुर चौक, पांडेयपुरा सहित अन्य क्षेत्रों का सघन दौरा किया। उनके जनसंवाद और जनसंपर्क से क्षेत्र के हर वर्ग और समुदाय के लोग जुड़ रहें है और गाजे- बाजे ढोल- ताशे के साथ उनका अपने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व स्वागत कर रहें हैं। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के प्रत्याशी बनाए जाने से चतरा विधानसभा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता में एक गजब का उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। इस क्षेत्र की जनता उन्हें जननेता मानती है और चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें अपार जनसर्थन और जन आशीष मिल रहा है, मतदाता खुद से कह रहें हैं 2024 में देश के लिए मोदी और चतरा के लिए कालीचरण जरूरी है ।
*नेता नहीं बेटा बनकर सेवा करेंगे, मौका दें तो बड़े मुद्दों को लेकर संसद में आपकी आवाज बनूंगा- कालीचरण सिंह
तूफानी जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने क्षेत्र के लोगों से कहा की नेता नहीं बेटा और भाई बनकर सेवा और विकास के कार्य में तत्पर रहेंगे। आपके अगाध प्रेम, स्नेह और आशिर्वाद ने ही नया मुकाम दिलाया है अब इसे बरकरार रखने की जिम्मेवारी आप सभी की है।
भाजपा ने चतरा लोकसभा से मुझे पर विश्वास जताया है इस विश्वास को कायम रखने के लिए हमें अपने बहुमूल्य मतों से आशिर्वाद दें तो निश्चित रूप से चतरा लोकसभा क्षेत्र के बड़े मुद्दे को लेकर देश की सर्वोच्च पंचायत लोकसभा में आपकी आवाज बनकर गुजूंगा । मौके पर विशेष रूप से जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान,विनय सिंह, सत्येन्द्र पासवान,अजीत सिंह, भीम सिंह, गौतम सिंह , संदीप पासवान, आनन्द साव, सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।