भाजपा जिला अध्यक्ष ने अंचलाधिकारी पर दलित समाज का अपमान करने का लगाया आरोप
संवाददाता
जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि करमाटाड़ प्रखंड के अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम के द्वारा पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी एवं स्वयंसेवक को सीतलपुर गांव में भेज कर दलित समाज के राजकुमार बावरी को बयान पलटने को कहना और बयान नहीं पलटने पर राजकुमार की मां को सहायिका के पद से हटाने एवं राजकुमार बावरी को झूठे मामले में फंसाने का धमकी दिलाना सरासर गलत तथा दलित समाज का अपमान है |जिसे भारतीय जनता पार्टी कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी| श्री सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व करमाटाड़ प्रखंड के सीतलपुर गांव के हुरु पंडित जिनकी मृत्यु करोना से हो गई थी उससे 15 दिन पहले ही इनकी पत्नी भी करोना कि लड़ाई हार गई थी| इनका लड़का उदलबनी अस्पताल में पॉजिटिव होने के कारण जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है |झारखंड सरकार का गाइडलाइन में हुरू पंडित की अंतिम क्रिया प्रशासन को करनी थी ,लेकिन जिला और प्रखंड प्रशासन इसे नजरअंदाज कर दिया |अंत में लिहाजा गांव के राजकुमार बावरी एवं आरएसएस एवं भाजपा के लोगों के द्वारा हुरू पंडित का अंतिम संस्कार ठेला पर लादकर किया गया | लेकिन निष्क्रिय जिला प्रशासन जिसे एंबुलेंस और लकड़ी सहित अन्य सामान की व्यवस्था करना था करने में विफल रहा| जिसको प्रमुखता से मीडिया एवं अन्य लोगों ने उठाया |जिसके कारण जिला प्रशासन का किरकिरी हुआ इसी का खींच उतारने के लिए अंचलाधिकारी करमाटाड़ ने अपने लोगों को सीतलपुर गांव में भेज कर राजकुमार बावरी के परिवार को धमकी देने का काम किया है और अंचलाधिकारी का काम ही है लोगों को धमकी दिला कर पैसा का उगाही करना |इससे पहले भी जिले के नारायणपुर प्रखंड के चिरूडीह गांव में एक समाज के लोगों के द्वारा दलित समाज के घर पर जबरन कब्जा कर उनको गांव से भगा देने का काम किया गया था ,जिसमें भी जिला प्रशासन का काफी किरकिरी हुई थी| मैं कहना चाहता हूं जिला प्रशासन के लोगों से कि आप एक व्यक्ति के इशारे पर जो काम कर रहे हैं उसको बंद कीजिए और सबका साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास के तहत जामताड़ा जिला में काम कीजिए |नहीं तो भारतीय जनता पार्टी आपके इस कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और जरूरत पड़ेगी तो सड़क पर उतरना होगा तो सड़क पर उतरने का काम करेगी |झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री से भी आग्रह है कि जामताड़ा जिले के पदाधिकारियों पर आप अंकुश लगाने का काम करें| क्योंकि यह लोग आपके भी छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं| आपसे आग्रह है कि ऐसे दोषी पदाधिकारियों को चिन्हित करते हुए दंडित करने का काम करें|