राजा सल्हेश की पूजा धूम धाम से पूजा अर्चना की गयी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
मंसूरचक/बेगूसराय।
प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर डीह गांव में राजा सल्हेश की पूजा अर्चना धूम धाम से की गयी। इस अवसर पर उपस्थित बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि राजा सल्हेश अपने पराक्रम,शौर्य और विशिष्ट व्यकतित्व के कारण मिथिला के राजा बने थे और वे अपने कर्म के बल पर देवत्व प्राप्त कर देवताओं की श्रेणी में आ गए और आज भी उनकी पूजा होती है।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता बढती है।इस अवसर पर गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया राजीव पासवान ने विधायक के साथ अन्य लोगों को चादर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।मौके पर भगत रामनाथ पासवान,युगल पासवान, अर्जुन पासवान, संजय कुमार, बुलन महतों, संजीत दास,अमरजीत दास,सुरेंद्र पासवान, राममूर्ति पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।