बिहारः ट्रेन की बोगी में आग लगी, कोई हताहत नहीं
पटना, छह जून (भाषा) बिहार के किउल स्टेशन पहुंचने पर बृहस्पतिवार को एक ट्रेन की बोगी में अचानक आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि शाम पांच बजकर 24 मिनट पर गाड़ी संख्या 13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस के किउल पहुंचने पर ट्रेन के बीच के एक बोगी में आग लग गयी।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर पूर्णतः काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण प्रभावित लाइन पर रात सात बजकर 45 मिनट पर परिचालन सामान्य हो गया है।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश के साथ प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी और प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर निरीक्षण के लिए घटना स्थल की ओर रवाना हो गए।