भोजपुरी साहित्य सम्मेलन’:भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार, रंगकर्मी , लोक जागरण के संदेश वाहक एवं पद्मश्री भिखारी ठाकुर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित के साथ समापन सत्र में सम्मेलन के सताइसवें सत्र के लिए नये कार्य समिति की घोषणा
सोमवार, दिनांक 18 दिसंबर तुलसी भवन के चित्रकूट कक्ष में प्रात: 9 :00 बजे ‘अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन’ के 27वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल भोजपुरी साहित्य के मुर्धन्य साहित्यकारों द्वारा भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार, रंगकर्मी , लोक जागरण के संदेश वाहक एवं पद्मश्री भिखारी ठाकुर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर नेपाल भाषा आयोग के माननीय सदस्य श्री गोपाल ‘अश्क’ को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया । तत्पश्चात सम्मेलन के अध्यक्ष डाॅ० ब्रजभूषण मिश्र की अध्यक्षता तथा महामंत्री डाॅ० जयकान्त सिंह ‘जय’ के संचालन में काव्य गोष्ठी आरंभ हुई ।
गोष्ठी में विभिन्न रसों से ओतप्रोत कविताओं का पाठ हुआ । काव्य पाठ करने वाले कवियों में सर्वश्री कौशल मुहब्बतपुरी (मुजफ्फरपुर), सुभाष चन्द्र यादव (गोरखपुर), अरविन्द श्रीवास्तव (सारण), शिवान्ग्रह नारायण सिंह (छपरा), डाॅ० ओम प्रकाश राजापुरी (सारण), देवनाथ सिंह ‘फौलादी'(विशाखापटनम), राम मनोहर ‘माहिर विचित्र'(देवरिया), गुलरेज शहजाद (मोतिहारी), डाॅ० गोपाल ठाकुर (नेपाल), रंजीत पाण्डेय (नेपाल), डाॅ० मधुबाला सिन्हा(मोतिहारी), इं० राजेश्वर सिंह (गोरखपुर) प्रमुख रहे । जबकि तुलसी भवन के न्यासी सह सम्मेलन प्रवर समिति के सदस्य श्री अरुण कुमार तिवारी मुख्य रुप से उपस्थित रहे । इस दौरान स्वागत वक्तव्य प्रवर समिति के श्री प्रसेनजित तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डाॅ० अजय कुमार ओझा ने दिया ।
इसके पूर्व समापन सत्र में सम्मेलन के सताइसवें सत्र के लिए नये कार्य समिति तथा इसके मुख पत्र ‘भोजपुरी सम्मेलन पत्रिका’ के सम्पादन समिति की घोषणा कर दी गई , जो इस प्रकार है —
🔹 कार्य समिति :–
* पुनर्गठित प्रवर समिति :-
सर्वश्री डाॅ० अर्जुन दास केशरी, सूर्यदेव पाठक ‘पराग’, रिपुसूदन श्रीवास्तव, डाॅ० हरेराम त्रिपाठी ‘ चेतन’, गंगा प्रसाद अरुण, कनक किशोर, महेन्द्र प्र. सिंह, डाॅ० कमलेश राय,प्रसेनजित तिवारी, डाॅ० सुभाष चन्द्र यादव, इं. राजेश्वर सिंह, डाॅ. सौरभ पाण्डेय, अरुण कुमार तिवारी, मधुबाला सिन्हा, भगवती प्रसाद द्विवेदी ( संयोजक)
* अध्यक्ष – डाॅ० ब्रजभूषण मिश्र
* कार्यकारी अध्यक्ष – डाॅ० महामाया प्रसाद विनोद
* उपाध्यक्ष – डाॅ० विष्णुदेव तिवारी
– श्री हरेन्द्र कुमार
– डाॅ० अजय कुमार ओझा
* महामंत्री – डाॅ० जयकान्त सिंह ‘जय’
* साहित्य मंत्री – श्री गुलरेज शहजाद
* प्रकाशन मंत्री – श्री ज्योतिष पाण्डेय
* संगठन मंत्री – श्री कौशल मुहब्बतपुरी
* प्रचार मंत्री – श्री राजेश भोजपुरिया
* प्रबंध मंत्री – श्री अंकुश्री
* कला मंत्री – श्री मनोज भावुक
* कार्यालय मंत्री – श्री दिलीप कुमार
* कार्यकारिणी सदस्य –
सर्वश्री राम बहादुर राय,मूंगालाल शास्त्री, वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , माधवी उपाध्याय, अरविन्द श्रीवास्तव डाॅ० रविकेश मिश्र, डाॅ० राजेश कुमार माॅझी, डाॅ० ओम प्रकाश ‘राजापुरी’, डाॅ० जगमोहन कुमार, डाॅ० विक्रम कुमार सिंह, प्रकाश प्रियांशु
* मिडिया सेल –
श्री शिवानुग्रह नारायण सिंह, डाॅ० रंजन विकास,श्री प्रमोद कुमार सिंह
* विधि सलाहकार – श्री चन्द्रशेखर सिंह
* प्रदेश इकाई संयोजक –
श्री विनोद कुमार सिन्हा (छत्तीसगढ़)
श्री मनोकामना सिंह ‘अजय’ (झारखंड)
श्री उमाशंकर राय (कानपुर,उत्तर प्रदेश)
श्री हरेन्द्र कुमार सिन्हा (चंडीगढ़)
श्री संतोष कुमार महतो (पूर्वोतर भारत, असम)
* भोजपुरी संघर्ष वाहिनी (संयोजक) –
श्री कुमार अजय सिंह (दक्षिण बिहार)
श्री लाखन सिंह (झारखंड)
🔹भोजपुरी सम्मेलन पत्रिका (सम्पादक मंडल)
* प्रधान सम्पादक – डाॅ० महामाया प्रसाद विनोद
* सम्पादक – श्री जितेन्द्र कुमार
* उप सम्पादक – श्री दिलीप कुमार
* सम्पादक मंडल – डाॅ० संध्या सिन्हा (जमशेदपुर), श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी (जमशेदपुर), सतेन्द्र कुमार सिंह (सीवान)