◆छन्नी बाबा की अंतिम अरदास का भोग 21 सितंबर को।
◆गुरुद्वारा के समीप गणेश पूजा मैदान में सजेगा कीर्तन दरबार व गुरु का लंगर बाटा जाएगा।
जमशेदपुर: 19 सितंबर’22: दस नंबर बस्ती स्तिथ गुरुद्वारा दुख भंजन साहिब के संस्थापक एवं मुख्य सेवादार बाबा स्वर्ण सिंह जी (छन्नी बाबा) का 12 सितंबर को निधन हो गया था। उनके अंतिम अरदास के निमित आज गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ आरम्भ हो गया। आगामी 21 सितंबर (बुधवार) को सुबह 11.30 बजे गुरुद्वारा साहिब में पाठ का भोग पड़ेगा,
जिसके उपरांत दोपहर 12.00 बजे से गुरुद्वारा साहिब के समीप एग्रिको गणेश पूजा मैदान में कीर्तन दरबार सजेगा एवं संगत के बीच गुरु का लंगर बाटा जायेगा। कार्यक्रम के व्यवस्था देख रहे श्रद्धालुओं ने छन्नी बाबा जी के अंतिम अरदास में समिल्लित होने का आग्रह किया हैं।