चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने राम विलास सिंह कॉलेज तेयाय में कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। इसमें सैकड़ो छात्र छात्राओं को सदस्यता ग्रहण कराया गया यह अभियान 29 अगस्त तक चलेगा। कॉलेज में छात्र छात्राओं से नियमित वर्ग करने की अपील की गई 1 सितंबर से नियमित वर्ग संचालन होना है जिसके लिए समय सारणी जारी कर दिया गया है मौके पर कॉलेज अध्यक्ष आयुष नमन और कॉलेज मंत्री रोहित पाठक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लगातार छात्रहित में आवाज़ उठाती आ रही है विद्यार्थी परिषद एकमात्र छात्र संगठन हैं जो किसी व्यक्ति के लिए काम नहीं करती है, बल्कि छात्रों में देशभक्ति की भावना को पैदा करने, पढ़ने एवं देश को विश्व गुरु बनाने को लेकर काम कर रही है । उन्होंने छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी परिषद से जुड़ने का आह्वान किया मौके पर अमन कुमार और आनंद कुमार राधे ने बताया कि विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक समस्या को लेकर सालों भर कॉलेज कैंपस में आवाज उठाती रही है बहुत सारे छात्र लगभग 50 किलोमीटर दूर से वर्ग करने आते हैं उन्हें नियमित वर्ग करने के लिए घर से रोज आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसे छात्रों के लिए हमने प्राचार्य सलाउद्दीन से बात करके छात्रावास में रहने की व्यवस्था उपलब्ध करवाया है जो छात्र रोज कॉलेज आने जाने में सक्षम नहीं है वैसे छात्र आवेदन देकर अपने लिए छात्रावास आवंटित करवा सकते हैं मौके पर गोविंद कुमार आयुष अमन आनंद कुमार राधे अमन कुमार रोहित पाठक अमृतराज किशन कुमार शक्ति अंकित एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।