हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैया दूज और भाई फोंटा त्योहार
बहरागोड़ा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रविवार को भाई बहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज व भाई फोटा का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान भाइयों के माथे टीको से सजे दिखाई दिए। दिन भर बहनों का अपने भाइयों के यहां टीका लगाने के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
माथे पर टीका लगाते हुए बहनों ने अपने भाइयों की सलामती की दुआ मांगी। वहीं सुबह से ही दुकानों पर खरीदारी करने के लिए महिलाओं और युवतियों का तांता लगा रहा। मिठाइयों से लेकर आकर्षक तोहफों की खरीदारी की गई। बहन भाई के प्रेम को दर्शाता है। भाई फोटा का पर्व भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित पर्व है,
जिसे बड़ी श्रद्धा और परस्पर प्रेम के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन के बाद, भाईदूज ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई बहन केभाई दूज का पर्व दीपावली के तीसरे दिन मनाया जाता है। इस दिन भाई को तिलक लगाकर प्रेमपूर्वक भोजन कराने से परस्पर तो प्रेम बढ़ता ही है, भाई की उम्र भी लंबी होती है।