चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : भगवानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है थाना क्षेत्र के छोटी बगरस से 23 बोतल अंग्रेजी शराब ,एवं 4लीटर देशी शराब बरामद की है । इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छोटी बगरस से थाना के एस आई महेश प्रसाद ने सरोज सहनी की पत्नी विभा देवी के घर के बगल में बालू में रखे 180 एम एल का 23बोतल मेग्डवल अग्रेजी शराब एवं 4लीटर देशी शराब बरामद किया है वही विभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। इस छापेमारी से अवैध रूप से शराब का कारोबार करने बालों में हड़कंप मच गया है।