थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक( बेगूसराय)
थाना परिसर में शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने कहा कि मूर्ति स्थापित कर पूजा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन सरकार के गाईडलाईन के अनुसार मेला लगाना और डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस अपने देश से पुरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और संक्रमण का डर बना हुआ है।थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि पूजा पंडाल में रहने वाले वोलेंटियर का नाम पता और फोटो थाने में जमा करना होगा।उन्होंने कहा कि त्योहार को हर्षोल्लास के वातावरण में मनाना चाहिए और इस दौरान अवांछित तत्वों पर नजर रहेगी और गङबङी करने पर कङी कारवाई की जाएगी। पूर्व में 12 स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती थी।बैठक में इस वर्ष जागृति कृष्णा क्लब समसा,
बाल विकास संघ बैंक बाजार,
नेहरू यु्वा क्लब फाटक चौक व
न्यू बाल युवा क्लब शिव मंदिर के द्वारा ही पूजा करने की बात कही गई है।बैठक को सीओ ममता कुमारी,सीपीआई अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों,मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर,पूर्व प्रखंड प्रमुख शिव कुमार चौधरी,आलोक मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।