अजय शास्त्री/ बेगुसराय 11 सितंबर 20
बेगूसराय में आज सड़क हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार एक सरकारी शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अहले सुबह दो वाहनों की टक्कर में एक सरकारी शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बरौनी निवासी राजकिशोर के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक मध्य विद्यालय शोकहारा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि राजकिशोर एसएससी में कार्यरत अपने छोटे भाई को पहुंचाने रात सुपौल गए थे। वहां से लौटने के क्रम में सुबह करीब तीन बजे तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर के समीप स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कार्पियो चालक संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इधर, सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।